मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ ‘चाबी वितरण कार्यक्रम’
बलिया: मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत ‘चाबी वितरण कार्यक्रम’ कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित हुआ. इसमें कुल 97 लाभार्थियों को राज्यसभा सदस्य सकलदीप राजभर और सिकंदरपुर विधायक संजय यादव ने आवास की चाबी देकर पक्के छत की सौगात दी.
ठंड को देखते हुए सभी लाभार्थियों को एक-एक कंबल भी दिया गया. इस दौरान सूचना विभाग द्वारा लखनऊ में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी वैन के माध्यम से कराया गया.
कार्यक्रम में डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, पीडी डीएन दूबे, प्रोबेशन अधिकारी केके राय समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.