मामूली विवाद पर लिच्छवी एक्सप्रेस में चाकू से हमला

बलिया लाइव संवाददाता

बलिया। आनन्द बिहार से चलकर सीतामढ़ी को जाने वाली डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में गुरुवार को मऊ  रेलवे स्टेशन के पास चाकूबाजी की घटना का मामला प्रकाश में आया है. घटना में बिहार के छपरा जनपद के थाना दिघवारा अन्तर्गत बसंतपुर गांव के पांच युवक चोटिल हुए है. घायलों को सीएचसी सीयर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

फोन करके मऊ स्टेशन पर बुला रखा था डेढ़ दर्जन युवकों को

आनन्द विहार स्टेशन पर ट्रेन की चालू बोगी में सीट पर बैठने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक पक्ष को मऊ रेलवे स्टेशन पर उतरना था. हमलावर पक्ष सुनियोजित तरीके से मोबाइल फोन पर बात करके करीब  20  की संख्या में अपने गांव के युवकों को बुला लिया. स्थिति को  भांपते हुए जख्मी पक्ष ने अपने साथ की एक महिला को जीआरपी थाने  भेजा. पुलिस तो नहीं पहुंची, लेकिन ट्रेन आगे बढ़ने लगी. इधर, युवकों ने लाठी-डन्डे, घुसा व चाकू से हमला कर दिया. इससे पूरे बोगी में अफरातफरी मच गई. घटना के बाद हमलावर चैन पुलिंग कर ट्रेन से उतर गए. घटना में रोहित (20)  पुत्र त्रिलोकी साव,  अभिषेक कुमार (19) पुत्र अशोक साव, दीपक कुमार (17) पुत्र छट्ठू साव, आशीष (16) पुत्र अनिल साव व रत्नेश कुमार (16) पुत्र सुरेन्द्र साव जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों को बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की सहायता से उतार कर सीएचसी सीयर में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रोहित की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इधर, ट्रेन लगभग 16 मिनट तक स्टेशन पर ही खड़ी रही.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE