धर्मेंद्र यादव की शहादत को नारद ने किया सलाम

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने मंगलवार को डूबा हर क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती 82 में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद धर्मेंद्र यादव के शहादत को सलाम किया. इस मौके पर राय ने कहा कि जो शहीद होते हैं, वह कभी मरते नहीं है. वे सदैव हमारे बीच रहते हैं.

मुलायम को दिया श्रेय

उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को धन्यवाद दिया, जिन्होंने रक्षा मंत्री रहते हुए यह इंतजाम किया कि जब कभी भी सीमा पर या किसी मुठभेड़ में कोई जवान शहीद होता है तो उसके पार्थिव शरीर को उसकी परिजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सरकार की होगी. तब से यह व्यवस्था देश में लागू है. अब किसी परिजन को अपने हृदय के टुकड़े के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है. अब उसके पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उसके घर तक पहुंचाया जाता है. नगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बम विस्फोट में मारे गए जवान धर्मेंद्र यादव की शहादत को नमन किया. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख ज्ञानेंद्र उर्फ गुड्डू राय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलराम यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजीव कुमार और पिंटू मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव भूषण दूबे, सपा नेता दरोगा सिंह, गोपाल जी, संजय मिश्रा, संजय गुप्ता, आनंद यादव, गोरखनाथ पांडेय, रिंकू मिश्रा, मुन्ना सिंह, अमरनाथ मिश्र, राजू मिश्रा, अरविंद मिश्रा, पंकज सिंह, हरे राम तिवारी, शहीद धर्मेंद्र यादव के परिजनों में परमात्मा यादव, रामायण यादव, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष राहुल मिश्रा आदि ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा के बाद कैबिनेट मंत्री नारद राय धर्मेंद्र यादव के परिजनों से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ हैं. भविष्य में शासन स्तर से या जिला प्रशासन की ओर से जो कोई भी सहयोग संभव होगा, उसे वह मुहैया कराएंगे. इस मौके पर गांव के संभ्रांत नागरिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग मौजूद रहे.