वध के लिए जा रहे 8 पशु व 8 तस्कर पकड़े गए

बिल्थरारोड(बलिया)। उभांव पुलिस ने सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे क्षेत्र के कुण्डैल ढाला के समीप दो पिकप से वध के लिए ले जाये जा रहे 8 पशुओं को पकड़ा. साथ ही 7हजार तीन सौ रुपये नगद, 6 अदद मोबाईल और पिकप में बरामद करने के साथ उसमे सवार 8 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी पशु तस्करों को उभांव पुलिस ने पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह चौकी इंचार्ज योगेन्द्र प्रसाद सिंह अपने हमराही दिनेश यादव, रविप्रकाश मिश्रा, संजय सरोज और लक्ष्मी नारायण कुशवाहा के साथ कुण्डैल ढाला के समीप खड़े थे. इसी बीच दो पिकप पर वध के लिए ले जा रहे वाहन दिखाई दिया. उसको उन्होंने रोक लिया. दोनों पिकप गाड़ी में लदे 8 पशुओं सहित नसीम खान पुत्र सफिख खान, आलिमाम खान पुत्र सरफुद्दीन निवासी बाघड़ा थाना मुस्फिल जिला सिवान बिहार, मुहम्मद इसहाक पुत्र इस्लाम निवासी शाहकुंडैल थाना उभांव जिला बलिया, बीरा पुत्र शिव रत्न निवासी बहोरवा थाना उभांव, मार्कण्डेय पुत्र केशव निवासी भदौरा थाना उभांव, कमलेश राजभर पुत्र मिठाईलाल निवासी भदौरा, निसार पुत्र ताज मुहम्मद, छोटक पुत्र मानिक चन्द निवासी बसारिखपुर थाना सिकन्दरपुर को गिरफ्तार कर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’