पत्रकार की चोरी गई बाइक का कोई सुराग नहीं

रसड़ा (बलिया)| ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के आवास पर सोमवार को सम्पन्न हुई. बैठक में एक अक्टूबर को कोतवाली परिसर के मुख्य गेट के समीप पत्रकार पिन्टू सिंह की खड़ी बाइक की चोरी का पुलिस द्वारा अब तक खुलासा नहीं किये जाने पर आक्रोश जताया गया.

इसे भी पढ़ें – रसड़ा में पत्रकार की बाइक ले उड़े उचक्के

पत्रकारों ने चेताया की पांच अक्टूबर तक पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया गया तो छह अक्टूबर को  रसड़ा सहित जनपद के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस कप्तान से मिलकर बाइक बरामद करने की मांग करेगा. अगर इस पर भी कार्रवाई नहीं की गयी तो पत्रकार आन्दोलन के लिये बाध्य होंगे, जिसमे विभिन्न पार्टियों के नेताओं छात्र संगठनों एवं स्वयं सेवियों का सहयोग लिया जायेगा. इस मौके पर प्रदीप कुमार आर्य, शकील अहमद अंसारी, पिन्टू सिंह, शिवानन्द वागले, गोपालजी गुप्ता, सीताराम शर्मा, विनोद शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे. अध्यक्षता मतलूब अहमद तथा संचालन महामंत्री आलोक पाण्डेय ने किया.

इसे भी पढ़ें – पत्रकार समाज के आंख और कान होते हैं : डीएम

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’