हल्दी (बलिया)। भारत में हरित क्रांति लाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत विकास खण्ड बेलहरी के विभिन्न मार्गों पर पौधरोपण कार्यक्रम पिछले कई दिनों से चल रहा था. जो सोमवार को सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम के तहत नीरुपुर-बिगही मार्ग पर करीब 2200 पौधे, बबुआपुर-लाखपुर मार्ग पर लगभग 2000 पौधे तथा बलिया-बैरिया मार्ग पर 3300 पौधे लगाए गए है. इस कार्यक्रम में रेंज अधिकारी राजू प्रसाद, सेक्सन अधिकारी चंद्रभूषण तिवारी, परमेश्वर राम आदि रहे. उक्त जानकारी पौधरोपण कार्यक्रम के वित्त अधिकारी राम जी पाण्डेय ने दी.