सिकन्दरपुर से संतोष शर्मा
उरी हमले के बाद देशवासियों में दुःख व आक्रोश का सम्मिलित भाव पैदा हुआ है. उस आक्रोश को परवान चढ़ाने का कार्य कर माकूल जवाब दिया भारतीय सेना के पैराकमांडोज ने. जिस पर पूरा देश गर्वान्वित है.
इस संबंध में जब कुछ लोगों से बलिया लाइव के संवाददाता ने बात किया तो उनकी प्रतिक्रियाएं इस प्रकार थी. पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता भगवान पाठक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई तो छप्पन इंच के सीने वाला ही कर सकता है. गर्व है हमें हमारे सैनिकों तथा हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जो सारे देश के लोगों को अवसर दे दिए छप्पन इंच के सीने को दिखाने का. पाकिस्तान कान खोल कर सुन ले अभी तो यह ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है.
शिक्षक हेमंत राय ने कहा कि हमें गर्व है भारतीय सेना पर और हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कि उन्होने पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिला दी. लिलकर निवासी अजीत राय ने कहा कि यह ऐतिहासिक कदम साफ दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की उस पुकार को सुनी है जिसमें लोग पाकिस्तानी कठोरता से निपटने की अपेक्षा रखते हैं.
शिक्षक मनिंद्र गुप्ता ने कहा कि आखिर हम कब तक चुप बैठते. पाकिस्तान को उसकी भांषा में जवाब तो देना ही था. जय हिंद जय भारतीय सेना. पूर्व पेश इमाम सनाउल्लाह खां ने कहा कि पाकिस्तान का व्यवहार पड़ोसी जैसा नहीं है. वह भारत को मजाक समझ रखा है. अब उसे उसकी औकात का पता लग गया होगा.
भाजपा नेता डॉ.उमेश चंद ने कहा कि यह होता है छप्पन इंच का सीना. हम सैल्यूट करते हैं भारतीय सैनिकों को. गृहिणी और पेशे से शिक्षिका पूनम शर्मा का कहना है कि हमें भारतीय होने पर गर्व है और गर्व है हमारे अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर और अपने देश की सेनाओं के पर. मौका मिला तो हम महिलाएं भी पाकिस्तान को उसकी औकात समझाने से पीछे नहीं हटेंगीं.
सिकन्दरपुर निवासी शिक्षक संजय शर्मा ने कहा कि हमें हमारे सैनिकों पर गर्व है, इस प्रकार की कारवाई हमारे देश की सेना ही कर सकती है. हमें गर्व है कि हम उस देश में रहते हैं जिस देश की आर्मी इतनी जांबाज है. सैल्यूट करते हैं हम अपने देश के सैनिकों को. उधर, भाजपा नेता अरविंद राय ने भारत सरकार के द्वारा उठाए गए इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आखिर कब तक पाकिस्तान और आतंकवाद हमारे सब्र की परीक्षा लेते रहेंगे अब पाकिस्तान को समझ जाना चाहिए कि उनके द्वारा किए गए कुकृत्यों से भारत चुप नहीं बैठेगा।