बलिया। दुबहर के यादव डेरा निवासी शहीद राजेश कुमार यादव के घर पहुंचे रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करते हुए सैनिकों की बहादुरी की प्रशंसा की. कहा कि सीमा पार से आतंकी गतिविधियों का संचालन करना पाकिस्तान को अब महंगा पड़ेगा. इसका जबाब देने में भारतीय सेना पूरी तरह से सक्षम है. पूरा देश सेना के साथ खड़ा है.
इसे भी पढ़ें – रसड़ा विधायक उमाशंकर ने दी सहायता राशि
इस दौरान श्री सिंह ने शहीद की पत्नी को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया. कहा कि मेरे द्वारा जो भी संभव होगा वह शहीद के परिवार के लिए किया जायेगा. विधायक उस समय भावुक हो गये जब शहीद की बड़ी पुत्री प्रीति ने कहा कि पापा साइकिल लाने के लिए कहकर गये थे. इस विधायक ने बच्ची को साइकिल लाने का भरोसा दिया. डॉ. मदन राम, बसपा जिलाध्यक्ष संतोष राम, इंदन राम, राजन सिंह, सचिन्द्र सिंह, अभिराम सिंह दारा, सतीश सिंह, अमरनाथ फौजदार, चन्द्रशेखर वर्मा, जनार्दन भारती, ईश्वरदयाल मिश्र, विनोद राय मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – विनोद राय की तीनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे उमाशंकर