रसड़ा (बलिया)| घर में लगे हुए मीटर अब बाहर लगाए जाएंगे. उक्त आशय की जानकारी विद्युत विभाग एसडीओ रसड़ा आरपीएस माजिद ने दी. कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन के आदेशानुसार विद्युत विभाग की तरफ से लगे हुए मीटरों को घर के बाहर लगाने का अभियान एक अक्टूबर से शुरू होगा.
इसे भी पढ़ें – बिजली बिल संग्रह केंद्र का लाभ उठाएं उपभोक्ता
इस कार्य में मीटर विभाग के अलावा स्थानीय कर्मी शामिल रहेंगे. इसमें मीटरों का लोड बढ़ाने/ घटाने, विद्युत बिल सुधार तथा नए विद्युत कनेक्शन दिए जाएंगे. इस दौरान उपभोक्ता अपने परिसर में विद्युत बिल की एक कॉपी रखे रहे, जिससे कोई असुविधा न हो. इस कार्य में उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गई है. कोतवाली परिसर में एक अक्टूबर व पांच अक्टूबर एवं तीन अक्टूबर को टिकादेवरी सब स्टेशन पर कैम्प लगाकर विद्युत बिल सुधार तथा नया कनेक्शन दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – बिजली के बिल ने कहीं का नहीं छोड़ा