बैरिया (बलिया)। बैरिया तहसील पर शुक्रवार को युवा नेता दुर्ग विजय सिंह झलन के नेतृत्व में युवाओं का दल जाकर उपजिलाधिकारी बैरिया अरविन्द कुमार से मिला. युवाओं ने उप जिलाधिकारी के समक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा के बिगड़े हालात की तस्वीर दिखायी.
इसे भी पढ़ें – बड़ी शिद्दत से याद किए गए राम अनंत पांडेय
युवाओं का कहना था कि दूर दराज से आकर एनएच 31 से निकलकर अस्पताल तक जाने वाला मार्ग वर्षों से जर्जर हो गया है. इसको बनवाने की दिशा में कोई पहल नहीं कर रहा है. युवाओं ने कई रोगियों मसलन प्रसूताओं के, फ्रैक्चर वाले रोगियों व बुजुर्गों, कमजोरों के हास्पिटल आने-जाने पर होने वाली समस्याओं से अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें – द्वाबा के मालवीय का भावपूर्ण स्मरण
दुर्ग विजय ने कहा कि अगर तत्काल इस रास्ते के बनवाने में सक्रियता नहीं दिखायी जाती है तो आन्दोलन ही एक मात्र रास्ता बचेगा. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. उप जिलाधिकारी ने इस मामले में सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को लिख कर तत्काल कार्य कराने की बात कही. इस अवसर पर सोनू सिंह, निखिल उपाध्याय, शैलेष सिंह, रंजन, नीरज सिंह, दया यादव, हरीश पाण्डेय, धीरज गुप्ता, मनोरंजन पाल, मनू यादव आदि दर्जनों युवा दुर्ग विजय सिंह झलन के साथ रहे.
इसे भी पढ़ें – बैरिया के युवा बोले- अब जुमलेबाजी नहीं, सीधे कार्रवाई हो
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.