शराबी ने धारदार हथियार से पत्नी पर बोला हमला

बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव में बुधवार की रात शराब के नशे में जियाउद्दीन घर आया और अपनी पत्नी आसमां (40) के साथ किसी बात को लेकर तकरार करने लगा. विवाद में बात इतनी आगे बढ़ गई कि जियाउद्दीन ने धारदार हथियार से अपने पत्नी आसमां पर हमला बोल दिया.

इसे भी पढ़ें – फेफना में मासूम बेटे-बेटी को फावड़े से काट डाला

वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. घटना के समय उसकी पुत्री लैला (13) वहां मौजूद थी. आसमां को लहूलुहान देख कर लैला ने शोर मचाया, परंतु जनरेटर की आवाज लोगों तक नहीं पहुंच सकी. जब परिजन घर पहुंचे तो आसमा को बेहोशी की हालत में देख कर उन लोगों के भी होश उड़ गए. खून से लथपथ आसमां को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. उसका निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. शुक्रवार को पत्नी आसमां की तहरीर पर बासडीहरोड थाना में शराबी पति जियाउद्दीन पर भारतीय दंड विधान की धारा 307 / 504 /  506 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई. पुलिस प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी पति जियाउद्दीन की तलाश में जगह जगह छापेमारी शुरू कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें – बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’