

दुबहर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्रेरकों ने बृहस्पतिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र दुबहर के सभागार में बलिया के अमर सपूत शहीद राजेश कुमार यादव की आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.
खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि बलिया के बेटे की कुर्बानी पर मुझे गर्व है. समस्त शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं प्रेरकों की तरफ से अमर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई. प्रेरकों की मासिक बैठक में समन्वयक कृष्ण कांत पाठक ने 25 सितंबर को सभी प्रेरकों से अपने अपने बूथ पर रहकर नए युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने का निर्देश दिया गया. प्रेरकों ने संघ की बैठक में बकाया मानदेय भुगतान को लेकर 26 से 27 सितंबर को लखनऊ लक्ष्मण पार्क में आयोजित धरने में भाग लेने का निर्णय लिया.
- बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
- बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
- बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
- अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
- अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार पाठक ने बताया कि आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में प्रेरक भाग लेंगे. बैठक में अख्तर अली, दयाशंकर ठाकुर, प्रदीप कुमार पांडेय, आशुतोष कुमार सिंह, नारायण जी, शशि पांडेय, अंतिमा राय, उर्मिला वर्मा, विजय लक्ष्मी, पूनम यादव, संगीता यादव, बृजेश यादव, हरेराम यादव, चंद्रिका प्रसाद, अंकेश गिरी, जयपाल धुसिया आदि ने विचार व्यक्त किए.
