कान्हा की सजी बारात, दूल्हा बने गिरधारी

रसड़ा (बलिया)। लखनेश्वरडीह स्थित विष्णु मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भगवान कृष्ण व रक्मिणी विवाह प्रसंग की धूम रही.

इस दौरान कथावाचक पदम चन्द उपाध्याय ने कृष्ण भक्ति के महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि महारास लीला कोई काम लीला नहीं थी. भगवान् श्री कृष्ण ने कामदृष्टि पर विजय प्राप्त कर लिया था. उन्होंने मथुरा गमन, कंस वध, उद्धव गोपी संवाद एवं कन्हैया के विवाह का विस्तृत वर्णन किया. कथा के प्रारम्भ में प्रमुख प्रतिनिधि रामेश्वर पाण्डेय ने व्यासपीठ का पूजा अर्चन किया. अंत में पुजारी दीनदयाल दास उर्फ़ बालक बाबा ने सबका अभार व्यक्त कर प्रसाद वितरण किया.

बलिया लाइव की लेटेस्ट खबरें 

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’