सिसवार कला में चला स्वच्छता अभियान

रसड़ा (बलिया)| सिसवार कला के प्रधान एकलाख अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सोमवार को सड़क एवं नाली का सफाई कर अभियान की शुरुआत की.

लेटेस्ट खबरें 

सर्वप्रथम शिव नारायण सिंह के दरवाजे स्थित नाली की सफाई स्वयं प्रधान ने शुरू किया तो देखते  ही देखते ग्रामीण भी सफाई अभियान में जुट  गये. इस अभियान से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों में ग्राम पंचायत सदस्य डॉ. रविन्द्र यादव, मुन्ना राम, सुनील कुमार, शिवजी सिंह, डॉ. शमीम अहमद, शिवनारायण, शाहनवाज अहमद, देव शंकर पाण्डेय, राहुल सिंह आदि का कार्य सराहनीय रहा.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE