बलिया। शहीद राजेश कुमार यादव के सबसे छोटे भाई विकेश यादव (19) ने बताया कि भैया राजेश बीस दिन पहले ही घर आए थे और 20 दिन की छुट्टी बिताकर गए.
इसे भी पढ़ें – उरी के शहीदों में बलिया का राजेश कुमार यादव भी
उन्होंने बताया कि उनकी तैनाती जम्मू आर्मी कैंप में थी. चार दिन पहले ही जम्मू से उरी में तैनात किए गए थे. लांस नायक राजेश कुमार यादव की कार्य कुशलता की गांव के सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. परिजनों के अनुसार 18 वर्ष पहले सेना में भर्ती हुए थे.
इसे भी पढ़ें – गर्भवती है शहीद लांस नायक राजेश की पत्नी पार्वती
दबहर के यादव डेरा निवासी स्वर्गीय देव किशुन यादव की पांच पुत्रियां तथा चार पुत्र हैं. चार पुत्रों में सबसे बड़े भगवान यादव तथा दूसरे नंबर पर शहीद राजेश कुमार यादव थे.
तीसरे भाई राकेश यादव तथा सबसे छोटे भाई विकेश यादव सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं. शहीद राजेश कुमार यादव की पांच बहनें दुर्गावती, गुड़िया, रीना, मीना व रिंकू हैं. सभी बहनें शादीशुदा हैं. धीरे धीरे राजेश कुमार यादव के शहीद होने की खबर क्षेत्र ही नहीं, परंतु पूरे जनपद में आग की तरफ फैल चुकी है. अधिकारियों व नेताओं के उनके दुबहर स्थित यादव डेरा पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
My direct ballia