गंगा से कटान रोकने के हरसम्भव उपाय करेंगे – डीएम

बलिया। रामगढ़ के पास गंगा नदी से कटान होने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कटानस्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की. कटान की स्थिति की विस्तार से जानकारी ली. बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि कटान को रोकने की हरसम्भव प्रयास जारी रखें.

इसे भी पढ़ें  – गंगा का जलस्तर घटाव पर, मगर कटान से धुकधुकी

जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने मंगलवार को रामगढ़ पहुंच कर कटान से किसी भी सूरत में तटवर्तियों को सुरक्षा मुहैया करवाने का निर्देश दिया
मंगलवार को रामगढ़ पहुंचे जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने दो टूक कहा कि कटान रोकने का हर संभव उपाय किया जाएगा.

पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के साथ पहुंचे जिलाधिकारी ने बाढ़ विभाग के एक्सईएन कुमार गौरव से कटान को रोकने के सम्बन्ध में बातचीत की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि तत्काल यहां स्लोप बनाएं ताकि फिलहाल कटान रूक जाए.

इसे भी पढ़ें – गंगा ने तटवर्तियों की फिर बढ़ाईं धड़कनें

एक्सईएन ने बताया कि यहां कटान रोकने के लिए पहले ही 11 करोड़ 83 लाख का प्रस्ताव भेजा जा चुका है. इसके अलावा जहां भी नदी बंधे के नजदीक आ गयी है, उसके लिए अलग से प्रस्ताव बन रहा है. जिलाधिकारी ने अब तक हुए कटानरोधी कार्यों के सम्बन्ध में भी पूछताछ की. ग्रामीणों को कटान से निजात दिलाने का आश्वासन दिया. इस दौरान सीओ टीएन दूबे भी साथ रहे.

इसे भी पढ़ें – देर रात कमिश्नर पहुंचीं दुबेछपरा रिंग बांध पर

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’