बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के परसिया गांव में गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को फोन पर बुलाकर बंधक बना लिया गया. जानकारों का दावा है कि उसे बंधक बनाने वालों ने उसकी परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपये की डिमांड भी कर दी. इसके बाद पीड़ित की पत्नी को सीधे 100 नंबर पर डायल कर अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़ें –उफनाई मगई के पानी में डूबा कोट मझरिया का बुजुर्ग
इसके बाद बलिया पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर हरकत में आए थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बंधक को तत्काल मुक्त करवा दिया. थानाध्यक्ष की माने तो मामला लीज लिए गए ट्रैक्टर से संबंधित है.
इसे भी पढ़ें –दतहा में घोघा पकड़ने गए तीन बच्चे नाले में डूबे
बताया जाता है क गोरखपुर निवासी आफॅताब को परसिया निवासी मारकण्डेय ओझा द्वारा 20 हजार रुपये मासिक किराये के करार पर ट्रैक्टर उपलब्ध कराया गया था. पिछले तीन माह से उक्त व्यक्ति द्वारा मात्र 13 हजार ही उपलब्ध कराया गया. रविवार को आफताब स्वयं परसिया पहुंचा तो उसका ट्रैक्टर मालिक से पैसे को लेकर तकझक हो गई. इस दौरान मारपीट भी हुई. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें – पचरूखिया घाट पर गंगा में डूबे दो बच्चे, मौत