रसड़ा (बलिया)| डाक बंगला में भारतीय समाज पार्टी विधान सभा इकाई की बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन के विस्तार के लिये रणनीति तैयार की गयी. बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष हरिनारायण राजभर ने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी एवं विधान सभा इकाई के जिम्मेदार कार्यकर्ता संगठन में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े.
इसे भी पढ़ें – गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है नरही कांड – ओम प्रकाश राजभर
श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में अगली सरकार भासपा भाजपा गठबंधन की बनेगी. जनता प्रदेश सरकार से आजिज आ चुकी है. प्रदेश समेत जिले में अराजकता का माहौल कायम है. जनता हत्या, बलात्कार, छिनैती से ऊब चुकी है. बैठक में शब्बीर अंसारी, मणिशंकर सिंह, रामजी राजभर, राजेश राजभर, लल्लन राजभर, श्रीभगवान राजभर, रामकृत राजभर, शिवजी सैनी, योगेन्द्र यादव, ताराचन्द, शैलेश प्रताप सिंह, सोहन राजभर आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता विधानसभा इकाई अध्यक्ष दिनेश राजभर तथा संचालन हीरा राजन ने किया.
इसे भी पढ़ें – ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा को जमकर कोसा