सिकन्दरपुर (बलिया) । नगर में बैठाई गई प्रतिमाओं के शनिवार की रात में विसर्जन के साथ ही यहां गणेश पूजन उत्सव संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़ें – उभांव में ट्रक ने ली बाइक सवार की जान
इस अवसर पर नगर के उपाध्याय कॉलोनी वा हॉस्पिटल के समीप झांकियां सजाकर गणेश प्रतिमाएं बैठाई गई थी. जहां श्रद्धालुओं द्वारा चार दिनों तक पूजन अर्चन व दर्शन किया गया. रविवार को देर शाम प्रतिमाओं के साथ जुलूस निकाला गया, जो प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करके रात में कठौड़ा घाट पहुंचा. वहां घाघरा नदी के जल में उन्हें विसर्जित किया गया. जुलूस में प्रमुख रूप से डॉ. उमेश चंद, संजय जायसवाल, विलास राव, विनय गुप्त, गोवर्धन मधुकर, मोहन सोनी, कपिल तुरहा, कैलाश चंद, विशाल सोनी, बृजेश सोनी, अनिल वर्मा, राकेश सोनी आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – बाइक से भिड़ंत में गई साइकिल सवार की जान