उभांव में ट्रक ने ली बाइक सवार की जान

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के उभांव तिराहे पर शनिवार की रात लगभग आठ बजे तेज रफ़्तार से जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल युवक को को वहां मौजूद लोगों ने सीएचसी सीयर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें – आवास योजना के लिए 30 तक करें आवेदन

उभांव गांव निवासी अनिल राजभर अपने मित्र रंगनाथ के साथ उभांव तिराहे पर किसी काम से अपनी मोटरसाइकिल से आया. अभी वह अपनी गाड़ी खड़ी कर ही रहा था कि इसी बीच सिकंदरपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया. इस हादसे में अनिल की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें – द्वाबा के मालवीय का भावपूर्ण स्मरण

जबकि रंगनाथ गम्भीर रूप से घायल हो गया. वहां उपस्थित लोगो की मदद से उसे सीएचसी सीयर पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने अनिल के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें – गवर्नर ने पूछा सीएम से, रिजवी शपथ क्यों नहीं ले रहे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’