सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बेल्थरा मार्ग पर जनता इंटर कॉलेज नवानगर के समीप रविवार को देर शाम विपरीत दिशा से आ रहे बाइक व साइकिल में टक्कर हो गयी. इस हादसे में लाल जी राजभर (40) निवासी नवानगर की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
इसे भी पढ़ें – राहत बांटने में भी भेदभाव कर रही है सपा – भरत सिंह
मधुबन थाना क्षेत्र के मर्यादपुर निवासी गोविंद तुरहा (22) , अर्जुन( 20 ) व मुन्नू तुरहा (21 ) बाइक से कठौड़ा से अपने गांव जा रहे थे, जबकि प्रेमचंद राजभर (40) व लालजी राजभर (42 ) साइकिल द्वारा बंशीबाजार से अपने गांव नवानगर जा रहे थे. वे जैसे ही जनता इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे कि दोनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में पांचों घायल हो गए. दुर्घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़ ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने लालजी को मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – 519 रोमिंग शराबी बदसलूकी में दबोचे गए