बैरिया,बलिया. दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ विगत दिनों हुई छेड़खानी की घटना में पुलिस ने न सिर्फ आधा दर्जन युवकों के खिलाफ रपट लिखा, बल्कि सभी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भी कर दिया.
बताया जा रहा है कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों पर युवती के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था. काफी प्रयास के बाद भी मामला नहीं सुलझा और पीड़िता के दादा ने पुलिस को लिखित नामजद तहरीर दी.
पुलिस ने मामले में रोहित गुप्ता, अशोक गुप्ता, राहुल गुप्ता, पप्पू गुप्ता, कुंदन उर्फ समीर गुप्ता, दीपक गोंड व सुखदेव गोंड के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कारवाई करते हुये सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया गया है.
(बैरिया से शशि सिंह की रिपोर्ट)