बेल्थरारोड,बलिया. उभांव थाना क्षेत्र के अहिरौली ननौरा गांव में बुधवार की देर रात्रि जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दो महिला समेत आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप घायल हो गये. दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 23 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली ननौरा गांव निवासी चन्द्रमा सिंह और निखिल सिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए. दोनों पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से रामकुवर सिंह, रंजना सिंह, मनीषा सिंह ,निखिल सिंह, नागेन्द्र सिंह और दूसरे पक्ष से चंद्रमा सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनका उपचार सीएचसी सीयर पर कराया गया.
पुलिस ने एक पक्ष से रामशरण सिंह की तहरीर पर चंद्रमा सिंह समेत 19 लोगों के खिलाफ और दूसरे पक्ष से तेजनारायण सिंह की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)