बिल्थरारोड (बलिया)। शनिवार को विधानसभा चुनाव शान्ति पूर्वक संपन्न हो गया. क्षेत्र में कहीं किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
साधन सहकारी समिति भुआरी बूथ संख्या 114 पर ईवीएम की ख़राबी के कारण एक घण्टा मतदान बाधित रहा. फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दूसरी ईवीएम लाने के बाद मतदान शुरू हुआ. वहीं मझवलिया गांव के बूथ संख्या 54 पर ईवीएम का चुनाव चिन्ह का कोई नम्बर दबाने पर 6 नम्बर का ही लाइट जलता था. इसके चलते आधा घण्टा मतदान बाधित रहा. इसके बाद दूसरा ईवीएम मंगाया गया, तब मतदान चालू हुआ.
मत देने के लिए मतदाताओ की सुबह से ही कतार लग गयी. 4 बजे के बाद पोलिंग बूथ खाली पड़ गए. कहीं कहीं मतदान केन्द्रों पर इक्का दुक्का लोग दिखाई दे रहे थे. शाम 5 बजे तक 58.93 प्रतिशत मत पड़ा. संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सिविल पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल के जवान तैनात थे. पूरे समय मतदान केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के जवान चक्रमण करते रहे. मतदान सकुशल समपन्न होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.