बैरिया के ग्राम प्रधानों ने बैंक में किया हंगामा

बैरिया (बैरिया)। इलाहाबाद बैंक, शाखा रानीगंज बाजार में सोमवार को 14वे वित्त खाते से भुगतान को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ में मरे लोगों के आश्रितों को चार-चार लाख बंटे

प्रधानों का कहना था कि इस खाते के धन के भुगतान के लिये जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी ने शासनादेश बैंक को भेज दिया है. इसके बावजूद शाखा प्रबन्धक खाते से भुगतान नहीं कर रहे हैं. उधर, शाखा प्रबन्धक शासनादेश में उल्लेखित पूर्व की भांति करने पर संशय में थे. बाद में शाखा प्रबन्धक ने बैरिया ब्लाक के एडीओ पंचायत उमेश सिंह व सचिव गिरीश पाण्डेय को बुला कर आदेश को समझा. उक्त दोनों लोगों ने जब कहा कि भुगतान करने का ही आदेश है, तब वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक सुधान्शु कुमार झा ने आदेश समझने के लिये प्रधानों से 24 घण्टे की मोहलत मांगी. इसके बाद प्रधान माने. प्रधानों में अमरदेव यादव, शुभम सिंह, रीतू सिंह, हेमनाथ, विजय गोंड, बनिया सिंह आदि शामिल थे.

इसे भी पढ़ें – सुखपुरा में शराब का जखीरा बरामद

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’