बलिया। जिला प्रशासन व विकलांग विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल में आयोजित करेक्टिव सर्जरी शिविर में कुल 54 विकलांगों को लाभ मिला. शिविर में आए कुल 296 विकलांग जन का परीक्षण हुआ, जिसमें 54 लोग करेक्टिव सर्जरी के योग्य पाए गए.
इस दौरान कुल मिलाकर 74 आपरेशन किए गए. कुछ विकलांगों को दो आपरेशन करने पड़े. पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकलांगजन संस्थान दिल्ली के डॉ. एके जैन की टीम ने यह आपरेशन किया. टीम ने पांच दिन की दवा देकर छुट्टी कर दी. फिर 29 फरवरी को टीम चेक करने आएगी. इसमें सीएमओ डॉ.पीके सिंह समेत पूरे स्वास्थ्य महकमे का सहयोग रहा. इसके अलावा एआरटीओ, बेसिक विभाग के समेकित शिक्षा से जुड़े लोगों का भी विशेष सहयोग रहा. विकलांग कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस तरह का शिविर जल्द ही लगाकर बचे लोगों को भी लाभान्वित कराया जाएगा.