जे एन सी यू परिसर में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 51 पौधों का हुआ रोपण

51 saplings were planted on the occasion of Foundation Day in JNCU campus.
जे एन सी यू परिसर में स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 51 पौधों का हुआ रोपण

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस पर तीन दिन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. स्थापना दिवस समारोह की प्रथम दिवस बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता और यूनियन बैंक के अंचल प्रमुख वाराणसी जोन गिरीश चंद जोशी, कुलसचिव एस. एल. पाल सहित अन्य द्वारा 51 पौधों का रोपण किया गया.

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि वृक्षों से हमें स्वच्छ प्राण वायु प्राप्त होती है, पर्यावरण संतुलित होता है और जीवन निरोग होता है . प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के संरक्षण के लिए कुछ वृक्ष अवश्य लगानी चाहिए . हमारे लिए भारतीय संस्कृति में एक वृक्ष को 100 पुत्र के समान माना गया है.

विश्वविद्यालय और यूनियन बैंक आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया . जिसमे प्रमुख रूप से आम, अमरूद , आवला ,जामुन जैसे फलदार वृक्ष नीम तथा सागौन के रूप मे औषधि वृक्षो को लगाया गया . यूनियन बैंक आफ इंडिया के अंचल प्रमुख वाराणसी जोन गिरीश चंद्र जोशी ने बताया कि समाज हित में बैंक द्वारा अच्छा कार्य होता है . बैंक द्वारा प्रसिद्ध ददरी मेले मे कैम्प लगाकर पैसा जमा निकासी कि सुविधा दी गयी .

इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख मऊ, मिथिलेश कुमार, मुख्य प्रबंधक बलिया मुख्य शाखा प्रशांत कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक रसड़ा शाखा पुनीत श्रीवास्तव, श्याम सुन्दर चौबे उपस्थित रहे.इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर के वृक्षारोपण प्रभारी डॉ अमित कुमार सिंह के देखरेख में कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा कृषि विभाग से डॉक्टर लाल विजय सिंह डॉक्टर अजीत जायसवाल डॉक्टर अमर सिंह गौर डॉक्टर ऋषभ मौर्य डॉक्टर आर्यन सिंह डॉक्टर विनीत शाही एवं डॉक्टर विपिन यादव छात्र-छात्राएं तथा अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति प्रमुख रही.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’