एटीएम कार्ड डिटेल जानकर पच्चीस हजार उड़ा दिया

रसड़ा (बलिया)| कोतवाली क्षेत्र के सहबाजपुर निवासी एक युवक सोमवार साइबर क्राइम के द्वारा ठगी का शिकार हो गया. उसके खाते से हजारों रुपये जालसाजों ने उड़ा दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें  – बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली

सहबाजपुर निवासी हंसनाथ गौतम पुत्र रमाशंकर का पंजाब नेशनल बैंक में खाता है. सोमवार को मोबाइल नं. 07766038012 से सुबह सात बजे हंसनाथ गौतम के मोबाइल पर फोन आया कि आपका एटीएम कार्ड बंद कर दिया जाएगा. उन लोगों ने फोन से ही हंसनाथ से एटीएम कार्ड का नम्बर एवम् गुप्त कोड की भी जानकारी कर ली. उसके कुछ देर बाद ही उसके खाते से 24,900 निकलने की सूचना मोबाइल पर आई. यह मैसेज जैसे ही देखा तो हंसनाथ के पैरों तले जमीन ही खिसक गई. इसकी सूचना उसने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी.

इसे भी पढ़ें – राम इकबाल ने रसड़ा पुलिस को आड़े हाथों लिया

सावधान, एटीएम जालसाज हर जगह सक्रिय हैं. अगर आपके पास बैंक से कॉल आए और आपका एटीएम पासवर्ड से जुड़ी जानकारी मांगे तो बिल्कुल भी ना दें. नियमों के मुताबिक कोई भी बैंक आपके एटीएम का पिन नंबर नहीं मांग सकता है.

इसे भी पढ़ें  – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’