सातु-पानी बान्ही के निकलले सैनिक स्कूल के जाबांज

बलिया। दुबेछपरा रिंग बंधा टूटने के बाद आसपास के प्रभावित गांवों में राहत सामग्री पहुंचाने में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (नैनीताल) के पूर्व छात्र भी उत्तर गए हैं.

इसे भी पढ़ें  – बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आई हिंयुवा समिति
NDRF

रविवार को पूर्व छात्र संगठन की ओर से दुबेछपरा, गोपालपुर, उदईछपरा गांव में सत्तू, नमक, प्याज, माचिस, मोमबत्ती, दवा आदि का वितरण किया. पूर्व छात्रों ने ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया है, जहां पर अब तक राहत सामग्री नहीं पहुंची है. सैनिक स्कूल के पूर्व छात्रों के इस कार्य की सराहना की जा रही है. छात्र संगठन में कन्हैया पांडेय, अजय तलवंडे, धनंजय प्रसाद गुप्त, नरेंद्र राय आदि शामिल रहे. धनंजय प्रसाद गुप्त ने बताया कि सोमवार को बाढ़ से प्रभावित गड़हा क्षेत्र में पैकेट का वितरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें  – सेना के हेलीकॉप्टर से गिराए गए भोजन के पैकेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’