समाजसेवी ने एक दर्जन बाइकर्स को हेलमेट पहनाया, दी यातायात नियमों की जानकारी

रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के नगपुरा बाजार के समीप रविवार को समाजसेवी शिवजी सैनी ने एक दर्जन बाइक सवार युवाआें को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. उपस्थित लोगों को यातायात नियमो के पालन के लिये संकल्प दिलाया गया. सैनी ने यातायात सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाआें में आये दिन बाइक सवार युवक हेलमेट के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. कहा की जीवन की सुरक्षा के लिए बाइक सवार लोगों को भोजन-पानी के साथ-साथ हेलमेट अति आवश्यक है. इस मौके पर रवींद्र पांडेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, जय बहादुर राम, लालबचन, बब्लू यादव, प्रिंस शर्मा, अक्षय लाल, अनीता, विनोद कुमार, सोनू पटवा, छट्ठू राम, मोहन राजभर, सीताराम आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’