


बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश पर सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय हमराह, प्रभारी स्वाट टीम उनि विनीत राय, उनि संजय सरोज स्वाट टीम वैशाली तिराहे पर मौजूद थे.
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति नरही की तरफ से फेफना होते हुए बलिया आ रहे है. इनके पास नाजायज नशीली वस्तु है. सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा माल्देपुर मोड़ पहुँच कर पुलिस टीम के साथ चेकिंग आरम्भ किया गया कि कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये. नजदीक आने पर मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया तो अचानक मुड़कर गाड़ी से भागने का प्रयास किये. पूरी टीम द्वारा घेरकर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर माल्देपुर मोड़ पर समय लगभग 21ः50 बजे पकड़ लिया गया. पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम ’नितेश कुमार राय पुत्र काशीनाथ राय निवासी नरही थाना नरही बलिया तथा दूसरे ने ’विक्की चौबे पुत्र लक्ष्मीकान्त चौबे निवासी मिश्रनेउरी थाना कोतवाली बताया.
कड़ाई से पूछ-ताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हमारे पास लगभग 500 ग्राम नाजायज हिरोइन है. जिसे हमलोग बेचने के लिये ले जा रहे थे. उक्त व्यक्तियों की जामातलाशी ली गयी तो नितेश कुमार राय के कब्जे से 300 ग्राम अवैध हिरोइन व विक्की के कब्जे से 200 ग्राम अवैध हिरोइन कुल 500 ग्राम बरामद हुआ. इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को चालान न्यायालय किया गया.
