बिल्थरारोड(बलिया)। आगामी 11 सितम्बर को निकलने वाले महाबीरी झण्डा जुलुस को लेकर पुलिस चौकी सीयर पर शान्ति समित्ति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक ने नगर की समस्याओं के बारे में महाबीरी झण्डा आयोजक समिति के पदाधिकारियों से जानकारी ली. पदाधिकारियों द्वारा नगर की समस्याओं से अवगत होने के बाद एसडीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी को जल्द सारी व्यवस्था सुदृढ करने की बात कही. उन्होंने महाबीरी झण्डा जुलुस के दिन नगर प्रशासन से नगर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा. कहा कि महाबीरी झण्डा जुलुस के दिन जुलुस प्रारम्भ होने से लेकर समाप्त होने तक नगर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था ठप रहेगी. उन्होंने नगरवासियों व आयोजक मण्डल से महाबीरी झंडा जुलुस के दिन आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की. उभांव इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि जुलुस के दौरान अराजकता फ़ैलाने वालो के खिलाफ कठोर करवाई की जायेगी. इस मौके पर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र प्रसाद सिंह, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ब्रजेश कुमार गुप्त, बिजली विभाग के अवर अभियंता अवधेश कुमार, भोला जायसवाल, मोनू गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, मधुलाला, प्रशान्त कुमार जायसवाल मन्टू, सुनील कुमार टिंकू, देवेन्द्र गुप्ता, सराफत भाई, राममनोहर गांधी, अंचल वर्मा, मुहम्मद सद्दाम, विक्की , गुड्डू जायसवाल आदि भारी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे.