दोपहर बाद तीन बजे तक बलिया जिले में 49.27 % मतदान

बलिया। विधानसभा फेफना के बोडिया बूथ संख्या 97 पर दोपहर 3 बजे तक 66 प्रतिशत मतदान की सूचना है. जबकि सिकन्दरपुर में 50 फीसदी वोट पड़ चुके हैं. सिंकदरपुर विधानसभा क्षेत्र में बुजुर्ग महिला जानकी देवी दो लोगों की मदद से पूरे उत्साह में बूथ संख्या 87  पर मतदान करने पहुंची.

बैरिया प्रतिनिधि के अनुसार बैरिया विधानसभा के गंगा पार नौरंगा में मतदेय संख्या 152 पर मतदान का बहिष्कार जारी है. यहां के लिए बनाये गये कुल छह मतदेय स्थलों में पांच पर मतदान जारी है, डेढ़ माह पहले से ही यहां के लोगों ने मतदान बहिष्कार का ऐलान किया था. कल बहिष्कार वापस लिया गया, लेकिन मतदेय स्थल 152 पर समाचार भेजे जाने साढे़ बारह बजे तक गांव का कोई भी मतदाता वोट करने नहीं पहुंचा है
मतदान के शुरुआती वक्त पर कई जगह ईवीएम खराब मिला. हलाकि आधे घंटे के अंदर ही दूसरी मशीन लगाकर मतदान का कार्य चालू हुआ. प्राथमिक पाठशाला दंतहा बूथ नंबर 77, श्रीनगर बूथ नंबर 222, जम धरवा बूथ नंबर 15, दुर्जनपुर बूथ नंबर 130 का इवीएम खराब होने की सूचना मिली, हालांकि इन जगहों पर आधे घंटे के अंदर दूसरी इवीएम लगाकर मतदान का कार्य शुरू कराया गया.

दोपहर 03 बजे तक विधानसभावार मतदान
बेल्थरा रोड- 49.16%
रसड़ा- 50.91%
सिकन्दरपुर- 49.36%
फेफना- 48.93%
बलिया नगर- 50.12%
बांसडीह- 50.19%
बैरिया- 46.20%
पूरे जिले का औसत – 49.27 %