हल्दी (बलिया)। भारत सरकार द्वारा देश को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से गांवों में फ्री वाई-फाई की सौगात दी है. इसके तहत गुरुवार को विकास खंड बेलहरी के पिन्डारी गांव निवासी सुशील द्विवेदी के दरवाजे पर कैम्प लगाया गया. जिसमें करीब दो सौ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत फ्री वाईफाई चौपाल योजना के अन्तर्गत पिन्डारी गांव में गुरुवार को कैम्प लगाकर फ्री रजिस्ट्रेशन किया गया. जिसमें विलेज लेवल एन्टरप्रेन्योर (enterpreneur) जितेन्द्र यादव व ब्लाक लेवल कोआर्डिनेटर रविरंजन शर्मा मौजूद रहे. बताया कि इस योजना के तहत पूरे ग्राम सभा को वाईफाई युक्त कर दिया गया है. जिससे हाईस्पीड इण्टरनेट का अनुभव किया जा सकता है. ब्लाक लेवल कोआर्डिनेटर रविरंजन ने बताया कि बेलहरी ब्लाक के 27 ग्राम पंचायतों को वाईफाई से जोड़ दिया गया है. एक गांव में चार हाटस्पाट (एक्सेस प्वाइंट) लगाया गया है. जिसकी क्षमता दो सौ मीटर की परिधि में रहेगा. इस मौके पर ग्राम प्रधान राजदेव राम, क्षेत्र पंचायत सदस्य नित्यानंद यादव, विष्णु शंकर दुबे, रविन्द्र चौबे, ओमप्रकाश यादव आदि रहे.