बलिया। बलिया से बैरिया तक राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर लोगों के दबाव को देखते हुए दोपहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें – परेशानी का सबब बना बाढ़ देखने वाला हुजूम
जिला प्रशासन ने कदम चौराहा से लेकर दुबे दुबे छपरा तथा बैरिया में चिरैया मोड़ पर पुलिस तैनात कर दिया है. बताया जा रहा है कि दुबेछपरा के आसपास 10 हजार लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई है, इससे बचाव राहत कार्य में कठिनाई आ रही है.
इसे भी पढ़ें – सेना के हेलीकॉप्टर से गिराए गए भोजन के पैकेट
इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसा निर्णय लिया है. दुबेछपरा, प्रसादछपरा, उदईछपरा व गोपालपुर गांव में भगदड़ मची हुई है. बाढ़ में फंसे लोगों को बड़ी कठिनाई से बाहर निकाला जा रहा है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया की दुबेछपरा व आसपास के 8 विद्यालयों में इन गांवों से विस्थापित लोगों को ठहरने एवं भोजन की मुकम्मल व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें – संतोष बलिया और आशुतोष मऊ के नए सीडीओ
उधर, जो जहां है वहीं से रिंग बंधा टूटने की खबर पाकर दुबेछपरा गांव की तरफ दौड़ रहा है. लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी गंभीर हो सकती है. इसको देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस बंधा पर लोगों का अधिक दबाव न हो इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों मीडिया कर्मियों तथा राजनेताओं के अलावे पब्लिक को जाने से मना किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें – आखिरकार दुबेछपरा रिंग बांध टूट गया