बलिया में 48 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, एक और मौत

बलिया। मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक जिले में 48 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. DIOS कार्यालय का एक बाबू भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्र ने मीडिया को बताया है कि 48 घंटे के लिए DIOS कार्यालय बंद कर सेनेटाइजेशन का काम निर्धारित प्रोटोकाल के तहत करवाया जाएगा. इसी क्रम में रेवती थाने के छह पुलिसकर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के मुताबिक पीएचसी रेवती में एक, शहर से सटे जीराबस्ती में 9, सहतवार में तीन, बांसडीह ब्लाक के अगऊर में चार, सकलपुरा में एक, मुरलीछपरा ब्लाक के दलनछपरा में एक, दुबहर ब्लाक के दुबहर में एक, सोहांव ब्लाक के कुतुबपुर में एक, सीयर ब्लाक के पशुहारी में एक, नगरा ब्लाक के आंगनबाड़ी कार्यालय पर एक, सोनाड़ी में एक, चिलकहर ब्लाक के हजौली में एक, हनुमानगंज के कुम्हैला में एक, शहर के आवास विकास कॉलोनी में तीन, शीशमहल में एक, भृगुआश्रम में एक, राजपूत नेउरी में एक, मिड्ढ़ी में एक, तिखमपुर में छह, कदमचौराहा में एक, टाउनहाल रोड में एक, बेलहरी ब्लाक के मझौवां में एक, गड़वार ब्लाक के कामपुर में एक केस मिला है.

49 मरीज आज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं. इस तरह अब तक जिले में 1502 संक्रमित डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि एक और कोरोना संक्रमित की मौत के साथ मृतकों संख्या जिले में 25 हो गई है. यहां एक्टिव केस 931 है. रिकवरी रेट 61.10 तथा मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है. जिले में आज भी 348 कैंटोमेंट जोन/हॉटस्पाट हैं. इसमें सदर तहसील में 136, बैरिया में 32, बांसडीह में 49, सिकन्दरपुर में 37, रसड़ा में 68 व बेल्थरारोड में 26 है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’