


सहतवार : स्थानीय नगरपंचायत के वार्ड नं 8 की रिक्त सीट के लिए उपचुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया. चुनाव में कुल 48.8 प्रतिशत मत पड़े. एक दिन पूर्व से ही पुलिस प्रशासन ने कैंप कर लिया था.

सुबह मतदान शुरू होते ही मतदाताओ की भीड़ जुटने लगी थी. यह क्रम 12 बजे तक चलता रहा. उसके बाद मतदान की गति धीमी हो गयी. मतदाताओ की सुविधा के लिए कुँवरसिह प्राथमिक विद्यालय पर दो बूथ नं 12 और 13 बनाये गये थे.
वार्ड नं 8 के कुल मतदाताओ की संख्या 1379 है. दिन के 11- 45 बजे तक दोनो बुथों पर 498 मतदाता वोट डाल चुके थे. शाम तक कुल 677 मत यानि 48.8 प्रतिशत मत पड़े.


वार्ड न 8 के सभासद चाँदनी पत्नी सोनूपटवा की मौत के बाद रिक्त जगह के लिए यह मतदान हो रहा था. किसी भी अप्रिय घटना टालने के लिए कई थाने के फोर्स यहाँ एक दिन पहले ही पहुँचकर अपना मोर्चा सम्भाल चुके थे.
इस चुनाव में निर्मला, विमला और रितु अपने भाग्य आजमा रही है. चुनाव का परिणाम 16 जनवरी को घोषित होगा.