देर रात कमिश्नर पहुंचीं दुबेछपरा रिंग बांध पर

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। आजमगढ़ मंडल की मंडलायुक्त नीलम अहलावत ने बुधवार को देर रात बलिया जनपद के दुबेछपरा रिंग बांध पर प्रभावित स्थल का स्थलीय मुआयना किया. साथ में मौजूद जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस, पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने उन्हें स्थिति से अवगत कराया.

आंखिरी सांसे गिन रहा है दुबेछपरा रिंग बांध, शायद शुक्रवार की रात कोई चमत्कार हो जाए
आंखिरी सांसे गिन रहा है दुबेछपरा रिंग बांध, शायद शुक्रवार की रात कोई चमत्कार हो जाए

इसे भी पढ़ें – चौबेछपरा के बाद गोपालपुर और दुबेछपरा में संकट गहराया

अंधेरा होने के कारण बंधा को बचाने के लिए काम करना कठिन हो गया है. बंधा के अंदर बसे दुबे छपरा गोपालपुर, उदई छपरा के अधिकांश लोग गांव छोड़ कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शरण लिए हुए हैं, एनएच पर शरण लिए हुए लोग रात जगा करके समय बिता रहे है. पशुपालन करने वाले किसानों की ज्यादे फजीहत है. पैसे से खरीदने पर भी उन्हें चारा नहीं मिल पा रहा है. पशुओं के चारे के लिए जिला प्रशासन ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कर पाया. यदि रात में दुबेछपरा रिंग बंधा टूटा तो इसे पड़ने वाले प्रभाव को लेकर तीनों गांव के लोग दहशतजदा है. अंधेरी रात में बचाव कार्य करना कठिन ही नहीं, असंभव लग रहा है.

इसे भी पढ़ें – दुबे छपरा रिंग बांध वेंटिलेटर पर, भगदड़ सरीखे हालात

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’