46 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब बलिया में संक्रमितों की संख्या 2327+112

बलिया। बलिया में रविवार को 46 और नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 2327 हो गई.

जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही ने मीडिया को बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में 46 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिले में 2327+112 संक्रमितों में से अभी तक 1216 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 24 की मृत्यु हो चुकी है. जिले में फिलहाल 1087 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिनका इलाज जारी है. होम आइसोलेशन में 373 मरीज है, जबकि जेल आइसोलेशन में 219 मरीज है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’