बलिया। बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक 46 नए कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं. इस तरह जिल में संक्रमितों की कुल तादाद 3943 हो गई है.
दुखद पहलू यह है तीन और संक्रमितों की मौत हो गई है. संक्रमित मृतकों की संख्या अब जिले में 49 हो गई है. मृतकों में चितबड़ागांव की 58 वर्षीय महिला, सिकन्दरपुर क्षेत्र के 63 वर्षीय तथा कोटवां नारायणपुर के 55 वर्षीय पुरुष शामिल है. हां, जनपद में फिलहाल यहां एक्टिव केस 463 हैं.
इसे भी पढ़ें – बनारस में बीते 24 घंटे में 224 तो यूपी में कोरोना संक्रमण के 5716 नए केस