रिसाव रोकने के लिए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

बलिया। रामगढ़ के पास सुघर छपरा के पार नेशनल हाई-वे में हो रहे रिसाव को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने एनएच पर आवागमन बाधित किया. अधिकारियों के बीच-बचाव व रिसाव शीघ्र बंद करने के आश्वासन पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. इस दौरान एनएच पर ट्रैफिक बाधित हुआ.

इसे भी पढ़ें – जिले में चल रही हैं 699 नावें, 62 बाढ़ चौकियां

मंगलवार की सुबह सुघर छपरा के पास जानवरों की मांद से नेशनल हाईवे में रिसाव होने लगा. इस पार से पानी उस पार जाने पर ग्रामीणों ने उसे बंद करने का प्रयास स्वयं भी किया. साथ ही प्रशासनिक मदद भी मांगी. प्रशासनिक कवायद में सुस्ती पर ग्रामीण नाराज हो गए. एनएच को जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने रिसाव बंद करने संबंधित ग्रामीणों की मांग को मानते हुए आश्वासन दिया, तब जाकर एनएच पर आवागमन बहाल हुआ.

इसे भी पढ़ें – बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चार मोबाइल मेडिकल टीमें तैनात

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’