राजकीय महिला महाविद्यालय में 45 छात्र-छात्राओं ने दी योगा की परीक्षा

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के नगवां स्थित शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुरुवार को योगा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा की परीक्षा शाम 2 से 5 पांच बजे तक आयोजित की गई. इस दौरान विद्यालय प्रशासन द्वारा सुचिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया. कुल 45 छात्र-छात्राओं ने योगा की परीक्षा दी. जिसमें नगवां, पिंडारी और भरौली महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे. इस अवसर पर राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. शिवेंद्र नाथ दुबे, मनीष पाठक, भोला पाठक आदि लोग उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’