सड़क हादसे में मोपेड सवार गंभीर रूप से घायल

रसड़ा (बलिया)| रसड़ा मऊ मार्ग पर शनिवार की रात्रि 8 बजे अज्ञात वाहन के धक्के से एक मोपेड सवार अधेड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर कराया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफेर कर दिया.

इन्हें भी पढ़ें –

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के अठिलापुरा निवासी प्रेम चन्द वर्मा (52) अपनी मोपेड से आ रहे थे, इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन उन्हें धक्का मार कर भाग निकला. घायलावस्था अधेड़ को अस्पताल पहुंचाया गया, जहा हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’