बलिया में बाढ़ का 13 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ के चलते ट्रेनों के रूट में फेरबदल करना पड़ा है.
जानिये बाढ़ से जुड़ी 10 खास बातें…
1. बलिया में बाढ़ का 2003 का रिकॉर्ड टूट गया है. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
2. बलिया में जलस्तर 2 सेमी प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा है. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
3. बलिया में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए अलर्ट भी जारी किया गया है. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
4 बलिया में जलस्तर 60.270 के पार हो चुका और बढ़ाव जारी है. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
5. दूबेछपरा में हाई अलर्ट जारी हुआ है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
6. 20 अगस्त की रात छपरा और बलिया के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भरा. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
7. गौतम स्थान स्टेशन पर पानी भरने से आवागमन ठप हो चुका है. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
8. वाराणसी से बलिया होकर छपरा जाने वाली ट्रेनों का रूट बदला गया. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
9. पैसेंजर ट्रेनें वाराणसी से चल कर बलिया तक ही जाएंगी. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.
10. छपरा से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस का रूट भटनी होते हुए बदला गया. | टैप/क्लिक कर पूरा पढ़ें.