सिकन्दरपुर (बलिया)। नवागत पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी की हनक के चलते उभांव थानाध्यक्ष नन्हेराम सरोज द्वारा अपने उप निरीक्षक उमा शंकर त्रिपाठी व दल बल के साथ मालीपुर चट्टी पर एक वैगनार कार के साथ 3 युवकों को संदिग्ध परस्थितियों में धर दबोचा.
इसे भी पढ़ें – नवागत एसपी प्रभाकर चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया
पुलिस की पूछ-ताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जय प्रकाश यादव पुत्र स्व. हीरा यादव, अजय उर्फ़ गोलू पुत्र ललई राम तथा संतोष उर्फ़ सोनू पुत्र सुरेंदर राजभर निवासी सरयां बगदौरा, थाना-नगरा के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी उक्त वैगनार कार में बाइक लूट व चोरी की योजना बना रहे थे. गश्त के दौरान थानाध्यक्ष सरोज ने अपने हमराहियों सहित तीनों को पकड़ थाना लाया और तलाशी लिया तो उनके पास से चाभी के दो गुच्छे एवं एक मास्टर चाभी पाया. पुलिस ने आरोपियों को धारा 41/401 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जिला जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – वज्र वाहन और पुलिस बस में टक्कर, दो की मौत