42 विचाराधीन बन्दी बलिया जिला जेल से हुए रिहा

बलिया. सात साल से कम सजा वाले 42 विचाराधीन बंदियों को बलिया जिला जेल 60 दिन के लिये अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया. इन बंदियो की रिहाई 10 से 13 मई के बीच की गयी.

बंदियों की रिहाई उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश एवं जिला जज आलोक कुमार त्रिवेदी के आदेश पर किया गया. सभी बन्दी जेल में सात साल से कम सजा वाले है. यह जानकारी प्रभारी सचिव/सिविल जज सीनियर डिवीजन सर्वेश कुमार मिश्र ने दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’