बड़ागांव में सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हो गये 42 जोड़े

बलिया: विकासखंड मनियर के बड़ागांव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 42 जोड़े एक दूजे के हो गये. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, एसपी देवेंद्र नाथ समेत अन्य अतिथियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया.

आयोजन में राज्यसभा सांसद ने कहा कि यह योजना कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी है. अब बेटी किसी के ऊपर बोझ नहीं रहेगी. सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि बेटी के पैदा होने से लेकर शिक्षा और शादी तक के लिए सरकार सहयोग करती है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की दिशा में भी यह वरदान साबित हो रही है.

जिलाधिकारी ने योजना से जुड़ी जानकारी बताई. साथ ही, वहां मौजूद लोगों से कमजोर वर्ग के पात्रों को ऐसी योजना से लाभ दिलाने की अपील की. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE