रसड़ा (बलिया)| श्रीनाथ मठ पर आयोजित ऐतिहासिक रोट पूजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. नाथ नगरी में दिखेगा युद्ध जैसा मंजर. लाखो श्रीनाथ भक्त अपने लाठियों संग आज अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए पूजा करेंगे.
इसे भी पढ़ें – धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री आज रसड़ा में
इस ऐतिहासिक रोट पूजन में चौदह कोश लखनेश्वर के साथ साथ जनपद गैर जनपद समेत दूसरे राज्यो के भक्त सुन्दर सजीली लाठियों संग श्रीनाथ मठ पर पहुचेंगे. नाथ भक्त एक दूसरे की लाठियों को लड़ा कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर अपने इष्टदेव को एहसास दिलाते हैं कि आप के भक्त क्षेत्र की सुरक्षा के लिये तैयार हैं. हजारों लाठियों का एक साथ समागम से पूरा नाथ नगरी गुजेगा.
इसे भी पढ़ें – सभी नदियां घटाव पर, मगर कटान ने उड़ाए होश
महन्थ कौशलेन्द्र गिरी ने बताया कि पूजा की सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. भक्तों के लिए प्रसाद भी बनकर तैयार हो गया है. इस बार की पूजा को सीसी कैमरे से निगहबानी की जायेगी. इस पूजा में सांसद योगी आदित्य नाथ के आलावा मंत्री विजय मिश्र, सांसद नीरज शेखर, विधायक उमाशंकर सिंह के अलावा अनेक सांसद, विधायक और मंत्री शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें – एडीएम के औचक निरीक्षण से एआरटीओ दफ्तर में हड़कंप