चुनावी रंजिश में हमले के आरोपी 4 युवक बांसडीह में गिरफ्तार

बांसडीह,बलिया. कोतवाली बांसडीह पुलिस ने चुनावी रंजिश में जानलेवा हमला करने के आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार किया जिन्हें अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया.

आरोपियों के नाम विश्वजीत दुबे पुत्र नरेंद्र नाथ दुबे,रूपेश दुबे पुत्र सुरेंद्र दुबे, रजनीश दुबे पुत्र नरेंद्र नाथ दुबे और तेज बहादुर गोंड़ पुत्र शिवरतन निवासी गण रामपुर कलां थाना बांसडीह हैं. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अदालत भेजा था. न्यायालय द्वारा सभी चारों अभियुक्तों को 14 दिवस रिमांड पर जिला कारागार बलिया भेजा गया.

शिकायतकर्ता विनोद कुमार यादव ने आरोप लगाया था कि चारों आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुनावी रंजिश के चलते उन पर जानलेवा हमला किया था. बांसडीह से वापस जाते समय नहर पुलिया के पास यह जानलेवा हमला किया गया, विनोद यादव जान बचाकर भागे, अभियुक्तों ने उनकी मोटरसाइकिल को मौके पर जला दिया था.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’