मां की मौत से अनाथ हो गए 4 मासूम, घर में सिर्फ बुजुर्ग दादी, भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने पहुंचाई मदद

बैरिया,बलिया. दलनछपरा गांव के 4 बच्चों की दासतां सुनेंगे तो आपकी भी आंखों में आंसू आ जाएंगे। बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिह ने शुक्रवार को दलनछ्परा गांव के इन अनाथ बच्चों व दादी को खाद्यान्न,नकदी, दाल व सरसो तेल प्रदान किया. उन्होंने इस परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिलाया.

दलनछ्परा की पासवान बस्ती मे कोरोना के कारण पूनम देवी (38) पत्नी स्व. संतोष पासवान की पिछले दिनों मौत हो गयी. पूनम पर ही परिवार निर्भर था. उनकी मौत से तीन पुत्रियां व एक मासूम पुत्र अनाथ हो गये. बच्चों के अलावा घर में बस बुजुर्ग दादी फुलेसरी ही बची हैं.

ऐसी स्थिति में इन मासूमों के आगे भुखमरी की स्थिति आ गई थी. इसकी जानकारी स्थानीय भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर मासूमों के आंसू को पोछे और नकदी के साथ खाद्यान दिया. विधायक ने इन बच्चों को पढ़ाई में मदद करने का भी भरोसा दिया.

विधायक की मदद से इस परिवार को बहुत बड़ा सहारा और हिम्मत मिली है वरना यह परिवार टूट सा गया था. इनके लिए विधायक की यह मदद कितनी बड़ी है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि मासूम आंखों में विधायक के प्रति आभार दिखा वहीं बुजुर्ग दादी उन्हें आशीर्वाद देते नहीं थक रही थीं.

इस मौके पर विधायक सुरेंद्र सिंह के साथ परशुराम सिंह, मंगल सिंह,दिलीप तिवारी,सियाराम पासवान,चन्दन पासवान,चुनमुन गुप्ता आदि मौजूद रहे.

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’